अपोलो द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का कलेक्टर ने किया शुभारंभ...200 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच और ली डॉक्टरी सलाह

बिलासपुर - जिला प्रशासन के सहयोग से अपोलो हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ओल्ड कंपोजिट बिल्डिंग में किया गया। ओल्ड कंपोजिट बिल्डिंग परिसर में आयोजित शिविर का शुभारंभ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर किया। उन्होंने अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रखने की अपील की और कहा कि स्वस्थ रहकर ही हम अपने परिवार समाज और देश के प्रति अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन कर सकते है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपोलो प्रबंधन के इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर निगम कमिश्नर अमित कुमार भी मौजूद रहे। शिविर में 200 से अधिक लोगों की जांच की गई और विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया।शिविर स्थल में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोफिया सुल्ताना, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजया लक्ष्मी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कौशले, गैस्ट्रोएंट्रोलाजी डॉ आकाश गर्ग, जनरल मेडिसीन डॉ मंदार गोकाटे विशेष रूप से मौजूद रहे। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा शिविर में लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही बीपी, शुगर, हॉर्ट रेट, खून में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच की गई। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का बड़ी संख्या में ओल्ड कम्पोजिट बिल्डिंग के कर्मचारियों ने लाभ उठाया।

Dec 17, 2025 - 06:04
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
अपोलो द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का कलेक्टर ने किया शुभारंभ...200 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच और ली डॉक्टरी सलाह

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0