अवैध जुआ-सट्टा पर कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई... 04 प्रकरणों में 10 आरोपी गिरफ्तार...₹5,320 नगद जप्त
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध जुआ, सट्टा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। दिनांक 13.12.2025 को थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर दर्रीकापा नहर किनारे एवं गंज स्कूल के पीछे डाकबंगला, कोटा क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थानों पर कुछ व्यक्ति रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए, जिन्हें मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार है::—: 1. यात्रे कुमार खांडे पिता स्व. देवचरण खांडे, उम्र 48 वर्ष, साकिन टांडा, थाना कोटा 2. विजय अनंत पिता शत्रु अनंत, उम्र 35 वर्ष, साकिन दर्रीकापा, थाना कोटा 3. शिवफल बंजारे पिता स्व. रामजी बंजारे, उम्र 47 वर्ष, साकिन कपसिया कला, थाना कोटा 4. राजू लाल बंजारे पिता इतवारी बंजारे, उम्र 45 वर्ष, साकिन कपसिया कला, थाना कोटा 5. कुबेर बंजारे पिता देव लाल बंजारे, उम्र 37 वर्ष, साकिन कपसिया कला, थाना कोटा 6. डिकेश साहू पिता स्व. नर्मदा साहू, उम्र 41 वर्ष, साकिन रेस्ट हाउस रोड, डाकबंगला कोटा 7. प्रेम सारथी पिता स्व. विजय सारथी, उम्र 18 वर्ष, साकिन डाकबंगला कोटा 8. किशन छाडिया पिता स्व. करण छाडिया, उम्र 20 वर्ष, साकिन डाकबंगला कोटा 9. साहिल गुप्ता पिता अजय गुप्ता, उम्र 28 वर्ष, साकिन रेस्ट हाउस रोड, डाकबंगला कोटा 10. राहुल करेलिया पिता शंकर करेलिया, उम्र 20 वर्ष, साकिन डाकबंगला कोटा, थाना कोटा मौके से कुल ₹5,320/- नगद जप्त किया गया। सभी आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 के तहत दंडनीय पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई। 👮♂️ थाना कोटा पुलिस द्वारा अवैध जुआ-सट्टा पर प्रभावी नियंत्रण एवं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0