आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के विरुद्ध कोनी पुलिस का प्रहार
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि थाना क्षेत्र में शांति,कानून-व्यवस्था बनाए रखने के हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार अपराध व अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों पर अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं। इसी अनुक्रम में कोनी पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शांति कायम,अपराध घटित होने से रोकने व आमजनों की सुरक्षा के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 बदमाशों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई । प्रतिबंधितो का विवरण आरोपियों के नाम :- 1.राकेश पाण्डेय पिता राजेश पाण्डेय उम्र 25 वर्ष निवासी बॉम्बे आवासपारा छोटी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर 2.प्रकाश ध्रुव पिता दीपक ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी बॉम्बे आवासपारा छोटी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0