झूलती टीन और डर के साए में सिटी बस स्टैंड बना हादसे को न्योता,जर्जर छत के नीचे जान जोखिम में यात्री
बिलासपुर - बिलासपुर रेलवे स्टेशन से सटे सिटी बस स्टैंड की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए इस बस स्टैंड में आज यात्री खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। टूटी-फूटी छत, गंदगी और रखरखाव के अभाव ने प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी है। हमारे संवाददाता ने मौके पर जाकर हालात का जायज़ा लिया।(बस स्टैंड की जर्जर छत, जंग लगी टीन, झूलती चादरें, नीचे बैठे यात्री,बिलासपुर रेलवे स्टेशन सिटी बस स्टैंड की हैं, जहां हर दिन सैकड़ों यात्री बसों का इंतजार करते हैं। यात्रियों की सुविधा के नाम पर बनाया गया यह प्रतीक्षालय आज खुद खतरा बन चुका है।ऊपर लगी टीन की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। कई जगहों पर टीन झूल रही है, जंग लग चुका है और कभी भी गिर सकती है। अगर यह छत किसी यात्री के ऊपर गिरती है, तो बड़ा हादसा हो सकता है। बस स्टैंड में न तो साफ-सफाई की व्यवस्था है और न ही यात्रियों के बैठने की उचित सुविधा। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे खास तौर पर परेशान नजर आ रहे हैं।“बरसात में पानी टपकता है,छत गिरने का डर रहता है। यहां बैठना मजबूरी है, लेकिन सुरक्षित नहीं है।”हैरानी की बात यह है कि यह बस स्टैंड शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, रेलवे स्टेशन के पास स्थित है, फिर भी जिम्मेदार विभाग और प्रशासन की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है।यात्रियों ने कई बार मरम्मत और साफ-सफाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।बिलासपुर रेलवे स्टेशन सिटी बस स्टैंड की यह हालत प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े करती है। सवाल यही है कि किसी बड़े हादसे के बाद ही क्या जिम्मेदार जागेंगे? अब देखना होगा कि प्रशासन इस जर्जर बस स्टैंड की मरम्मत कब कराता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0