तखतपुर के ग्राम बेलपान में पूर्ण ईशर–गवरा महापूजन महापर्व श्रद्धा व धूमधाम से संपन्न

बिलासपुर - तखतपुर के ग्राम बेलपान में पूर्ण ईशर–गवरा महापूजन महापर्व का भव्य आयोजन को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार ईशर–गौरी शुभ विवाह का आयोजन किया गया, जिसे देखने एवं उसमें सहभागिता करने के लिए क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे।कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु माता दुर्गे दुलेशवरी सिदार जी (पूर्व जनपद अध्यक्ष, पाली) ने की। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेन्द्र प्रधान (प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री लव सिदार जी (जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज), दिलीप ध्रुव (जनपद सदस्य), महेंद्र सिंह नेताम, मनराखन जगत, भवर सिंह छेदेईहा, गौरी शंकर जगत, जवाहर मरावी, संतोष नारायण, डॉ. शंकर नेताम जी, अजय सिरसो, बिंदु मरकाम जी तथा नितिन प्रधान जी (जिला संयुक्त सचिव) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री लव सिदार जी ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। उन्होंने धर्म, संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था को सहेजने में ऐसे पर्वों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।महापूजन के दौरान भक्ति गीतों, पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं धार्मिक अनुष्ठानों से संपूर्ण ग्राम क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। आयोजन में 3000 से अधिक क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया।समिति सदस्यों एवं ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से आयोजित यह महापर्व सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक आस्था का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

Dec 23, 2025 - 16:37
 0  13
💬 WhatsApp पर शेयर करें
तखतपुर के ग्राम बेलपान में पूर्ण ईशर–गवरा महापूजन महापर्व श्रद्धा व धूमधाम से संपन्न

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0