बोईदा में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और सुशासन दिवस पर अटल डिजिटल भवन का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा व सरपंच संजय राज ने किया
कोरबा -ग्राम पंचायत बोईदा में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और सुशासन दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अटल डिजिटल भवन का उद्घाटन था, जिसे विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा और सरपंच संजय राज ने संयुक्त रूप से किया।उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन ईमानदारी, राष्ट्रभक्ति और जनसेवा का प्रेरणास्रोत है। उन्होंने यह भी बताया कि सुशासन दिवस के माध्यम से शासन की योजनाओं को सीधे जनता तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।सरपंच संजय राज ने ग्रामवासियों से सहयोग और सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि अटल डिजिटल भवन के माध्यम से जनता को डिजिटल सुविधाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।कार्यक्रम में जनपद सदस्य अंजनी कौशल श्रीवास ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर जनक राम पटेल, रामनारायण पटेल, उमेंद सिंह मरावी, चुन्नी लाल पटेल, पंच मनीष पटेल, लंबोदर कंवर, कुमेद सिंह, शांति लाल मरार, कलेश राम, मनोज कुमार मरार, शिवप्रकाश मरावी, वरूणेश्वर मरावी, अंजनी बाई, सुदामा जगत, चम्पा बाई मरार, माधुरी मरार, रविता गोड़, भुनेश्वरी पटेल, अहिल्या बाई, गंगोत्री बाई सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।स्थानीय लोगों ने डिजिटल भवन के उद्घाटन पर खुशी जताई और कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0