रतनपुर प्रीमियम लीग राजा मोरध्वज कप–2025 का भव्य शुभारंभ, उद्घाटन मुकाबले में वार्ड 13 की शानदार जीत

वादिर खान/अमित दुबे की रिपोर्ट रतनपुर।नगर में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित रतनपुर प्रीमियम लीग राजा मोरध्वज कप टेनिस बॉल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता–2025 का आज भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। वार्ड स्तरीय इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में नगर की 16 चयनित टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे पूरे रतनपुर में खेल उत्साह का माहौल बन गया है। उद्घाटन मुकाबला रहा रोमांचक टूर्नामेंट का पहला मुकाबला वार्ड क्रमांक 01 एवं वार्ड क्रमांक 13 के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में वार्ड 13 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उद्घाटन मैच अपने नाम किया।मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दमदार बल्लेबाज़ी और सटीक गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः वार्ड 13 की टीम ने संयम, रणनीति और बेहतर तालमेल के दम पर जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। दर्शकों ने हर चौके-छक्के और विकेट पर तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। पुरस्कारों की आकर्षक घोषणा आयोजकों द्वारा टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बनाने हेतु आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है—विजेता टीम: ₹31,000 नकद एवं ट्रॉफी उपविजेता टीम: ₹15,000 नकद एवं ट्रॉफी मैन ऑफ द सीरीज: ₹5,000 नकद एवं ट्रॉफी फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच: ₹1,100 नकद एवं ट्रॉफी गरिमामय अतिथियों की उपस्थिति उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे कमल सोनी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सराफा संघ)।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय अग्रवाल (युवा समाजसेवी) ने की।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवन मिश्रा (अध्यक्ष, जिला कबड्डी संघ), नीतू निरंजन सिंह क्षत्रीय (पूर्व पार्षद, वार्ड क्र. 02), बीनू निराला (उपाध्यक्ष, न.पा.प. रतनपुर), कन्हैया यादव (पूर्व उपाध्यक्ष, न.पा.प. रतनपुर), बबलू कश्यप (मंडल अध्यक्ष, रतनपुर), दीपक अग्रवाल (अग्रवाल क्लॉथ स्टोर, रतनपुर) एवं शोभा कुलदीप दुबे (पार्षद, वार्ड क्र. 03) विशेष रूप से उपस्थित रहे।राजा मोरध्वज क्रिकेट क्लब के संयोजक विमल सोनी (लूदू) रतनपुर के प्रत्येक वार्ड से क्रिकेट से जुड़े हुए खिलाड़ियों की प्रतिभा को मैदान मे निकाल अपनी जौहर दिखाने का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया और रतनपुर प्रीमियम आर पी एल को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया सभी वार्डों के खिलाड़ियों ने विमल सोनी का आभार व्यक्त किया पार्षदों की उल्लेखनीय सहभागिता विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद रतनपुर के अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे, जिनमें ममता पाव (वार्ड 01), इन्दु यादव (वार्ड 02), सुनील अग्रवाल (वार्ड 04), मनोज पाटले (वार्ड 05), अर्चना संतोष सोनी (वार्ड 06), रामफल श्रीवास (वार्ड 07), पुष्पकांत कश्यप (वार्ड 08), कुश कहरा (वार्ड 09), घनश्याम कमलसेन (वार्ड 10), हकीम मोहम्मद (वार्ड 12), सुरज कश्यप (वार्ड 13), हर्ष पटेल (वार्ड 14) एवं हीरा सिंह मरावी (वार्ड 15) शामिल रहे। खेल भावना का संदेश अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना, अनुशासन, आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण प्रतिस्पर्धा के साथ खेलने का संदेश दिया।उद्घाटन के साथ ही टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्टडी पॉइंट के संचालक दीना तिवारी ने कहा रतनपुर प्रीमियम लीग न केवल खेल प्रतियोगिता है, बल्कि नगर की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल बनकर उभरी है।

Dec 17, 2025 - 05:27
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
रतनपुर प्रीमियम लीग राजा मोरध्वज कप–2025 का भव्य शुभारंभ, उद्घाटन मुकाबले में वार्ड 13 की शानदार जीत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0