सिटी कोतवाली पुलिस का प्रहार... 04 बदमाश धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि थाना क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार अपराध व अपराधियों के अवैधानिक कृत्यों पर अंकुश लगाने व उनके विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर शांति कायम, अपराध घटित होने से रोकने व आमजनों की सुरक्षा के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदगण - जित्तू गढेवाल, जैदूल हक, राहुल केंवट एवं रवि शंकर गढेवाल के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही कर इस्त. क्र. 187,188,189,190 / 25 धारा 170 / 126,135 बीएनएसएस के तहत 04 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी :- 01.-जित्तू गढेवाल पिता भागवत कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. । 2. - जैदूल हक पिता फजलुल हक उम्र 19 वर्ष निवासी सदर बाजार कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. 02.- 03. - राहुल केंवट पिता दिलीप केंवट उम्र 19 वर्ष निवासी पचरीघाट केंवट मोहल्ला कोतवाली । 04. - रवि शंकर गढेवाल पिता रूद्र शंकर गढेवाल उम्र 26 वर्ष निवासी शिव चौक कतियापारा कोतवाली ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0