महिला से दोस्ती के बहाने 8 लाख की ठगी, ब्लैकमेल कर दी जान से मारने की धमकी

Oct 4, 2025 - 13:02
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
महिला से दोस्ती के बहाने 8 लाख की ठगी, ब्लैकमेल कर दी जान से मारने की धमकी

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को पहले दोस्ती और मीठी बातों के जाल में फंसाया गया और बाद में उसी दोस्त ने ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपये ठग लिए। जब महिला ने और पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

मामला भिलाई-03 थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी उमाशंकर भारती के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम उमदा वार्ड क्रमांक-06 निवासी दीक्षा कोसरे (24) सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी 2021 में उनकी मुलाकात गांव के ही उमाशंकर भारती से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और नजदीकियां भी बढ़ीं।

इस बीच 25 मई 2024 को दीक्षा के भाई यशवंत कोसरे की मौत हो गई। भाई के नाम पर करीब 8 लाख रुपये की बीमा राशि दीक्षा को मिली। जैसे ही उमाशंकर को इस बात की जानकारी मिली, उसका असली चेहरा सामने आ गया। वह सोशल मीडिया के जरिए दीक्षा पर दबाव बनाने लगा।

दीक्षा के मुताबिक, आरोपी ने व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसके फोटो को AI ऐप से एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर देगा।

थाना प्रभारी भिलाई-03 ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 308(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0