बिहार में सब ठीक है, नीतीश कुमार ही होंगे अगले मुख्यमंत्री: जदयू नेता राजीव रंजन

Oct 10, 2025 - 13:35
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
बिहार में सब ठीक है, नीतीश कुमार ही होंगे अगले मुख्यमंत्री: जदयू नेता राजीव रंजन

पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने स्पष्ट किया है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए के पांचों घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत पूरी हो चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए में सबकुछ सामान्य है, जबकि महागठबंधन में लगातार असंतोष दिखाई दे रहा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “यह एनडीए है, महागठबंधन नहीं, जहां आखिरी समय तक घटक दल दबाव बनाते रहते हैं। हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात तक से इनकार कर दिया।”

महागठबंधन में उठने लगे बगावती सुर

जदयू नेता ने कहा कि महागठबंधन में लेफ्ट और वीआईपी जैसे दलों के भीतर भी बगावत के स्वर सुनाई दे रहे हैं। इसके विपरीत एनडीए में एकजुटता है और सभी दल जनता के बीच नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है और नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।”

एसआईआर प्रक्रिया पर विपक्ष का विरोध निराधार

राजीव रंजन ने एसआईआर (Special Intensive Revision) प्रक्रिया पर विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार में यह प्रक्रिया सफल रही है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई वैध मतदाता छूटे नहीं और कोई अवैध मतदाता शामिल न हो। उन्होंने कहा कि बंगाल में भी जल्द यह प्रक्रिया लागू होगी, जहां अवैध मतदाताओं की संख्या अधिक है।

“मुलायम सिंह के आदर्शों से भटक गई सपा”

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि वे वंचितों और शोषितों की आवाज थे, लेकिन आज पार्टी उनके रास्ते से भटक चुकी है। वर्तमान नेतृत्व सत्ता पाने के लिए उन तिकड़मों का सहारा ले रहा है, जिन्हें मुलायम सिंह कभी स्वीकार नहीं करते।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0