केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच राजधानी में करोड़ों की लूट

Oct 5, 2025 - 12:32
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें

रायपुर। राजधानी रायपुर से लूट की एक बड़ी वारदात सामने आ रही है। जहां एक सराफा व्यापारी से 86 किलो चांदी के जेवरात की बड़ी लूट की वारदात ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 50 हजार रुपए बताई जा रही है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले व्यापारी को बंधक बनाया। उसके हाथ-पैर बांधकर बेहोश कर दिया गया और फिर तिजोरी से भारी मात्रा में चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपियों की पहचान और उनके हुलिए को सामने लाने के लिए पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि घटना में शामिल आरोपी पहले से रेकी कर रहे थे और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है।

वहीं इस सनसनीखेज लूट से पूरे सराफा बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है और वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0