अशोका हॉस्पिटल की लापरवाही आई सामने, मेडिकल वेस्ट फेंकने पर लगा 50 हजार का जुर्माना!

Oct 6, 2025 - 19:00
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
अशोका हॉस्पिटल की लापरवाही आई सामने, मेडिकल वेस्ट फेंकने पर लगा 50 हजार का जुर्माना!

रायपुर: मेडिकल वेस्ट बाहर फेंकने पर अशोका हॉस्पिटल पर 50 हजार का जुर्माना, सीलिंग की चेतावनी राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित अशोका हॉस्पिटल पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। अस्पताल द्वारा मेडिकल वेस्ट को बाहर फेंकने और दूषित जल के रिसाव की शिकायत सही पाए जाने के बाद निगम ने अस्पताल पर ₹50,000 का जुर्माना लगाया है।

नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीति पाणिग्रही ने बताया कि आयुक्त के निर्देश और जनशिकायत के आधार पर टीम ने अशोका हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि अस्पताल परिसर के सामने की वेस्ट पाइपलाइन टूटी हुई थी, जिससे संक्रमित जल बाहर रिस रहा था। यह स्थिति स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है।

संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन पर ₹50,000 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही निगम ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि अस्पताल जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाता, तो उसके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी अस्पताल या क्लिनिक को बायोमेडिकल वेस्ट नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने अन्य संस्थानों को भी इस घटना से सबक लेने और स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0