मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई...मुखिया पति के घर से हथियारों का जखीरा बरामद, जानिए क्या है मामला?

Oct 25, 2025 - 16:06
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई...मुखिया पति के घर से हथियारों का जखीरा बरामद, जानिए क्या है मामला?

बिहार : बिहार के मोतिहारी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव में एक घर में छिपे हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। इस मामले में उपेंद्र सिंह और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

200 से अधिक पुलिसबल के साथ छापेमारी

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली कि रढिया गांव में हथियार छिपाए गए हैं। इसके बाद साइबर डीएसपी, अरेराज डीएसपी और चकिया डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। करीब चार घंटे चली तलाशी अभियान में पुलिस को एक कार्बाइन, एक राइफल, तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा, सौ से अधिक गोलियां, दो लाख रुपये से अधिक नकदी और कई शराब की बोतलें बरामद हुई।

जांच में खुलासे

पूछताछ में पता चला कि उपेंद्र सिंह पिछले 20 वर्षों से कश्मीर में पेंटर का काम कर रहे थे और एक सप्ताह पहले ही घर लौटे थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार रखने का मकसद क्या था और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य गिरफ्तारी

इसी बीच मोतिहारी के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में एक हुंडी कारोबारी संजय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। उनके घर से लगभग 2.79 लाख भारतीय रुपये और 2.84 लाख नेपाली रुपए बरामद किए गए।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य संदिग्धों की पहचान करने की संभावना जताई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0