उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत पर बोले बृजमोहन अग्रवाल, इंडिया गठबंधन में दरार का संकेत

Sep 10, 2025 - 09:06
 0  4
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत पर बोले बृजमोहन अग्रवाल, इंडिया गठबंधन में दरार का संकेत

दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतिहासिक बताया है। भाजपा के वरिष्ठ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इसे केवल एनडीए की जीत नहीं, बल्कि विपक्षी इंडिया गठबंधन में बढ़ती असहमति और दरार का बड़ा संकेत करार दिया।

आईएएनएस से बातचीत में अग्रवाल ने कहा, “मैं सीपी राधाकृष्णन और पूरे एनडीए परिवार को बधाई देता हूं। यह जीत केवल गठबंधन की नहीं, बल्कि उन सभी देशभक्त सांसदों की है जिन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया।” उन्होंने दावा किया कि कई सांसदों ने इंडिया गठबंधन की लाइन से हटकर क्रॉस वोटिंग की, जो इस बात का प्रमाण है कि विपक्ष में सबकुछ सामान्य नहीं है।

अग्रवाल ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन महज स्वार्थ का मेल है। इसमें कई नेता मजबूरीवश शामिल हैं, लेकिन असल में वे राष्ट्रवादी सोच रखते हैं और देश की प्रगति के लिए मोदी सरकार पर भरोसा करते हैं।

भाजपा सांसद ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति और मूल्यों का सच्चा प्रहरी बताया। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन के नेतृत्व में राज्यसभा की कार्यवाही और अधिक सुचारू होगी, संविधान की रक्षा सुनिश्चित होगी और राष्ट्रपति के साथ मिलकर देश की गरिमा को नई ऊंचाई मिलेगी।

अग्रवाल ने यह भी कहा कि अब विपक्ष के कई सांसद खुलकर मोदी सरकार की नीतियों का समर्थन करने लगे हैं। यह प्रवृत्ति दर्शाती है कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में निर्णय ले रहे हैं। उनके अनुसार, यह केवल एनडीए की जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की असली जीत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0