सीएम विष्णुदेव साय ने विधायक कॉलोनी पहुंचकर स्व. निखिल कश्यप को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

Jul 23, 2025 - 15:50
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें

 रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित विधायक कॉलोनी में आयोजित शोकसभा में शामिल होकर वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के सुपुत्र स्व. निखिल कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने स्व. निखिल कश्यप की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुःखद घड़ी में वे परिवार के साथ हैं। मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा,

“कैबिनेट के साथी श्री केदार कश्यप जी के भतीजे एवं पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप जी के सुपुत्र निखिल कश्यप के निधन पर विधायक कॉलोनी स्थित उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त की। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को संबल प्रदान करें।”

स्व. निखिल कश्यप का हाल ही में नवा रायपुर में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था, जिससे बस्तर सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्य नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0