दिल्ली बाढ़: राहत शिविर में खराब स्थिति, केजरीवाल ने उठाए सवाल

Sep 6, 2025 - 13:07
 0  4
दिल्ली बाढ़: राहत शिविर में खराब स्थिति, केजरीवाल ने उठाए सवाल

दिल्ली। राजधानी के कई इलाके इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। मयूर विहार फेज़ वन में बने राहत शिविर तक बाढ़ का पानी पहुँच गया। सरकार का दावा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए रहने, खाने-पीने और चिकित्सा जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

हालांकि, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज शास्त्री पार्क स्थित राहत शिविर का दौरा किया और इन दावों को खारिज किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि शिविर में रह रहे लोग समय पर भोजन और पीने का पानी नहीं पा रहे। इसके अलावा मच्छरों का प्रकोप है, लेकिन रोकथाम के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि बारिश पहले से हो रही थी, लेकिन टेंट सिर्फ कल ही लगाए गए थे।

जलभराव की स्थिति
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति गंभीर है। इसके मुख्य कारण समय पर नालियों की सफाई न होना, गाद जमा होना और सीवरेज बैकफ्लो हैं। कुछ इलाकों में लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। केजरीवाल ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक आश्रय, भोजन और पानी उपलब्ध कराए।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0