डोंगरगढ़ नवरात्र: युवक ने पुलिसकर्मी पर किया हमला, CCTV फुटेज वायरल

Sep 25, 2025 - 12:33
 0  4
डोंगरगढ़ नवरात्र: युवक ने पुलिसकर्मी पर किया हमला, CCTV फुटेज वायरल

डोंगरगढ़ नवरात्र के दौरान मां बमलेश्वरी मंदिर के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चंद्रगिरि चौक पर एक युवक ने अचानक पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला कर दिया। घटना में पुलिस जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पूरी वारदात का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक सबसे पहले गुरुद्वारा पार्किंग में विवाद कर रहा था। जब पार्किंग कर्मचारियों ने उसे समझाने की कोशिश की, तो उसने उनसे हाथापाई करने की कोशिश की। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी को पेट्रोलिंग गाड़ी से थाने भेज दिया।

लेकिन थोड़ी ही देर में युवक फिर से वहां लौट आया और अचानक पुलिस जवान पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, स्थानीय लोगों और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया।

पूरी घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मानसिक रूप से विक्षिप्त पाया गया आरोपी
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं घायल पुलिसकर्मी का इलाज करवा लिया गया है और अब उसकी हालत पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0