वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी 2.0 को बताया ऐतिहासिक सुधार

Sep 22, 2025 - 07:50
 0  1
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी 2.0 को बताया ऐतिहासिक सुधार

रायपुर/रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित GST 2.0 सुधार की जोरदार सराहना की है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक रिफॉर्म बताते हुए कहा कि यह बदलाव न केवल अर्थव्यवस्था को गति देंगे बल्कि आम जनता की बचत क्षमता और रोजगार सृजन में भी वृद्धि करेंगे।

रायगढ़ में आईएएनएस से बातचीत के दौरान चौधरी ने कहा कि सोमवार से लागू होने जा रहे सुधारों से 300 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स में कमी होगी। इसका सीधा लाभ हर घर तक पहुंचेगा। रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे साबुन, टूथपेस्ट, एसी और टीवी अब सस्ते होंगे। वहीं किसानों को ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर भी टैक्स छूट का फायदा मिलेगा।

चौधरी ने कहा— “जीएसटी 2.0 से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा और लेबर इंटेंसिव रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इससे जनता की परचेजिंग पावर और बचत क्षमता दोनों बढ़ेंगी। हर परिवार को सालाना बचत का लाभ होगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस सुधार को ‘बचत उत्सव’ बताया था। उन्होंने कहा था कि नए बदलावों से देशवासियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। अब सिर्फ 5% और 18% के दो टैक्स स्लैब रहेंगे, जिससे घी, पनीर, बटर, नमकीन, जैम और आइसक्रीम जैसी वस्तुएं सस्ती होंगी।

एफएमसीजी कंपनियां जैसे हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और नेस्ले पहले ही दाम कम करने की घोषणा कर चुकी हैं। चौधरी ने इसे “जीएसटी महोत्सव” के रूप में मनाने का आह्वान किया और कहा कि यह कदम त्योहारों के मौसम में हर परिवार का बोझ हल्का करेगा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0