नवा रायपुर में होगा पहला अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन, पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे शिरकत

Oct 4, 2025 - 09:05
 0  5
💬 WhatsApp पर शेयर करें
नवा रायपुर में होगा पहला अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन, पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे शिरकत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर स्थित आईआईएम में पहली बार अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन 28 से 30 नवंबर के बीच आयोजित होगा। यह तीन दिवसीय सम्मेलन देशभर के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाएगा। सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, नक्सल विरोधी अभियान, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन सत्र को संबोधित कर सकते हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सम्मेलन में देशभर में नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक खत्म करने के लक्ष्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में सुरक्षा बलों की संयुक्त रणनीति से हाल ही में कई बड़े नक्सली मारे गए हैं और बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। सम्मेलन में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भविष्य की योजनाओं और विकास कार्यों की कार्ययोजना पर भी चर्चा होगी।

सूत्रों के मुताबिक, इस बार 60वीं डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में खास फोकस छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र पर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो महीने के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। 31 अक्टूबर की शाम वे रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में वे डीजीपी-आईजी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी से इस सम्मेलन की गंभीरता और महत्व और बढ़ गया है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की आंतरिक सुरक्षा और नक्सल विरोधी रणनीति में मील का पत्थर साबित होने की संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0