तीजा में महिला यात्रियों को सौगात, रायपुर-अनूपपुर के बीच चलेगी फास्ट मेमू ट्रेन, देखें शेड्यूल

Aug 24, 2025 - 14:59
 0  0
💬 WhatsApp पर शेयर करें
तीजा में महिला यात्रियों को सौगात, रायपुर-अनूपपुर के बीच चलेगी फास्ट मेमू ट्रेन, देखें शेड्यूल

 रायपुर। तीजा पर्व के मौके पर महिला यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। रायपुर और अनूपपुर के बीच तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू ट्रेन (fast memu train) चलाई जाएगी। यह ट्रेन 24 और 28 अगस्त को चलेगी। इसके अलावा रायपुर से ताड़ोकी के बीच भी तीजा फेस्टिवल मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो 25 और 29 अगस्त को चलेगी।

रायपुर से सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर रवाना

रायपुर-अनूपपुर तीजा फेस्टिवल मेमू ट्रेन का नंबर 06803 होगा। यह ट्रेन रायपुर से सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। इस पहल का उद्देश्य त्योहार के समय महिलाओं को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा देना है। तीजा पर्व के दौरान प्रदेशभर में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे ने इन अतिरिक्त ट्रेनों के जरिए भीड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0