IIIT रायपुर में बड़ा साइबर शोषण कांड: छात्र ने AI से 36 छात्राओं की तस्वीरें कीं मॉर्फ, जांच में जुटी पुलिस

Oct 9, 2025 - 08:32
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
IIIT रायपुर में बड़ा साइबर शोषण कांड: छात्र ने AI से 36 छात्राओं की तस्वीरें कीं मॉर्फ, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रायपुर से एक सनसनीखेज साइबर शोषण मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का इस्तेमाल कर अपनी ही 36 साथी छात्राओं की तस्वीरों को अश्लील दृश्यों में मॉर्फ कर दिया। आरोपी बिलासपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, जो घटना के बाद से फरार है।

सूत्रों के अनुसार, छात्र ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से छात्राओं और अन्य छात्रों की प्रोफाइल तस्वीरें डाउनलोड की थीं। इसके बाद उसने AI-आधारित एडिटिंग टूल्स का गलत इस्तेमाल कर इन तस्वीरों के अश्लील वर्जन तैयार किए। यह हरकत न सिर्फ साइबर शोषण की श्रेणी में आती है, बल्कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एक गंभीर अपराध है।

जब कुछ छात्राओं को अपनी तस्वीरों के दुरुपयोग का पता चला, तो उन्होंने संस्थान के प्रबंधन को शिकायत दी। आरोपी को तत्काल निलंबित कर दिया गया और एक आंतरिक जांच समिति गठित की गई। हालांकि, पीड़िताओं ने आरोप लगाया है कि संस्थान ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की, जिससे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

रायपुर पुलिस अधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि यह मामला राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से बातचीत की है और जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है। IIIT रायपुर के निदेशक डॉ. ओम प्रकाश व्यास ने छात्र के निलंबन और जांच की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जाएगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0