पुलिस का बड़ा एक्शन: चार चिट्टा तस्करों को धर दबोचा

Sep 29, 2025 - 13:13
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
पुलिस का बड़ा एक्शन: चार चिट्टा तस्करों को धर दबोचा

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। दुर्ग पुलिस ने चिट्टा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी

मोहना नगर थाना पुलिस ने गगन कुमार दिवाकर, राहुल रामटेके, राजवीर सिंह और भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना सहित 15 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर कार्रवाई तेज कर दी थी।

गैंग के मुख्य सरगना का असर

गैंग के मुख्य सरगना गुरजीत सिंह उर्फ रुड की निशानदेही पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अवैध नशा रखने और तस्करी करने के मामलों में कार्रवाई की है।

छत्तीसगढ़ पुलिस की सतत कार्रवाई

रायपुर और दुर्ग में पुलिस लगातार ड्रग्स रैकेट पर सख्त रुख अपना रही है। अवैध नशे की तस्करी में शामिल अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0