रायपुर में एयरपोर्ट रोड पर बड़ा खुलासा...दर्जनों ट्राली बैग में मिली संदिग्ध सामग्री, पुलिस जांच में जुटी

Sep 21, 2025 - 15:38
 0  5
रायपुर में एयरपोर्ट रोड पर बड़ा खुलासा...दर्जनों ट्राली बैग में मिली संदिग्ध सामग्री, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक्सप्रेस-वे किनारे लावारिस ट्रॉली बैग मिलने की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग के पास पाए गए ये सभी बैग नए हैं और काटे हुए मिले। शुरुआती अनुमान के मुताबिक इन बैग में गांजा तस्करी या बड़ी कैश राशि की सप्लाई की संभावना जताई जा रही है। मामले की जांच में मुश्किल यह है कि जिस जगह बैग फेंके गए वहां कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है।

दुर्ग में 6.6 करोड़ नकद बरामद

इसी दौरान दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो स्कार्पियो वाहनों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए। जानकारी के अनुसार, यह रकम रायपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। दोनों गाड़ियों में सवार चार लोग नकदी के साथ पकड़े गए। पुलिस का अनुमान है कि यह रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है।

जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने नकदी बरामदगी के बाद मामले की जांच तेज कर दी है। टीम अब रकम की वैधता और स्रोत का पता लगा रही है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी भेजी जाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बरामद नकद किसके हैं और इसका असली मकसद क्या था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0