प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, 15 फायर टेंडर मौके पर, अफरातफरी का माहौल

Oct 7, 2025 - 09:02
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, 15 फायर टेंडर मौके पर, अफरातफरी का माहौल

ग्रेटर नोएडा। शहर के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र स्थित उद्योग विहार की एक बड़ी औद्योगिक इकाई में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री फ्रूटी जैसे पेय पदार्थों के लिए पाइप और पैकिंग सामग्री बनाने का काम करती थी। अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे औद्योगिक इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।

फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील प्लास्टिक और पैकेजिंग मटेरियल मौजूद था, जिससे आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते पूरी इमारत लपटों और धुएं से घिर गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। साथ ही सीएफओ और फायर विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की।

फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि आग फैक्ट्री के भीतर तक फैल चुकी है। बहुमंजिला इमारत पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री में मौजूद रासायनिक पदार्थ और पैकिंग मटेरियल लगातार आग को भड़का रहे हैं, इसलिए नियंत्रण में समय लग सकता है।

फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और प्रशासन ने एहतियातन आसपास का इलाका खाली करवा दिया है। आग के कारणों की जांच जारी है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए ग्रेटर नोएडा, सूरजपुर, दादरी और नोएडा से अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0