‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान पर मंत्री टंकराम वर्मा का पलटवार, बोले- कांग्रेस का जनाधार खत्म

Sep 27, 2025 - 13:11
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान पर मंत्री टंकराम वर्मा का पलटवार, बोले- कांग्रेस का जनाधार खत्म

रायपुर। देशभर में कांग्रेस भाजपा पर चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान चला रही है। पीएम मोदी को ‘वोट चोर’ कहने पर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस से सबूत मांगे थे, लेकिन वे कोई ठोस सबूत नहीं दे सके। जनता ने भी उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया है।

कांग्रेस का जनाधार खत्म: मंत्री वर्मा

मंत्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है। कभी वे पीएम मोदी को ‘चौकीदार चोर’ कहते थे और अब ‘वोट चोर’ कह रहे हैं। लेकिन इन नारों से जनता गुमराह नहीं होगी क्योंकि प्रदेश और देश में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है।

बूथ अध्यक्ष पर साधा निशाना

कांग्रेस संगठन पर तंज कसते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से नियुक्तियां होती हैं। जबकि कांग्रेस में शीर्ष नेताओं की नियुक्ति पहले होती है और फिर नीचे के स्तर पर। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक कहते हैं कि ऐसा बूथ अध्यक्ष बनाएंगे, जो उनके आदेश पर "कुत्ते की तरह भौंके"।

फसलों पर कम बारिश का असर

इस दौरान मंत्री वर्मा ने छत्तीसगढ़ में कम वर्षा के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस साल कई जिलों में बारिश कम होने से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। फिलहाल राजस्व विभाग सभी जिलों में सर्वे कर रहा है। रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि कहां और कितनी फसल प्रभावित हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0