BCCI के नए अध्यक्ष बने Mithun Manhas, छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे संयुक्त सचिव

Sep 29, 2025 - 15:56
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
BCCI के नए अध्यक्ष बने Mithun Manhas, छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे संयुक्त सचिव

 Mithun Manhas appointed BCCI President : BCCI के नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है. पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को BCCI के अध्यक्ष चुना गया है. उपाध्यक्ष (Vice-President) के रूप में राजीव शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं देवजीत सैकिया को बोर्ड का नया सचिव बनाया गया है.इसके अलावा छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव (Joint Secretary) और ए. रघुराम भाट को कोषाध्यक्ष चुना गया है. नई कार्यकारिणी अगले कार्यकाल के लिए भारतीय क्रिकेट से जुड़े सभी अहम फैसले लेगी

जयदेव निरंजन शाह को एपेक्स काउंसिल का सदस्य चुना गया है. वहीं अरुण सिंह धूमल और एम. खैरुल जमाल मजरूमदार को गवर्निंग काउंसिल का सदस्य बनाया गया है. यह टीम आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के संचालन और नई योजनाओं पर काम करेगी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0