नवरात्रि स्पेशल ट्रेन: भीड़ से राहत दिलाने के लिए इतवारी से कोरबा के बीच चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन... देखें समय और रूट

Sep 21, 2025 - 08:37
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
नवरात्रि स्पेशल ट्रेन: भीड़ से राहत दिलाने के लिए इतवारी से कोरबा के बीच चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन... देखें समय और रूट

CG Navratri Special Train : नवरात्र पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मार्ग पर मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसके संचालन से उन श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, जो डोंगरगढ़ स्थित मां बंबलेश्वरी मंदिर और मड़वारानी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मेमू स्पेशल होने के कारण यात्रियों को रिजर्वेशन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

स्पेशल ट्रेन 06883 नंबर के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे रवाना होगी और शाम 7:30 बजे कोरबा पहुंचेगी। वहीं, वापसी में कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमू 06884 प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे कोरबा से चलेगी और शाम 7:30 बजे इतवारी पहुंचेगी। इस फैसले से अन्य नियमित ट्रेनों पर भीड़ का दबाव कम होगा और यात्रियों की यात्रा सुगम बनेगी।

रेलवे ने ट्रेन के स्टॉपेज और समय सारणी भी जारी की है। इस दौरान ट्रेन कलमना, कन्हान, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, मड़वारानी सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। गोंदिया पहुंचने का समय सुबह 7:59 बजे, डोंगरगढ़ 9:50 बजे, रायपुर 13:12 बजे और बिलासपुर 15:50 बजे तय किया गया है। इसके बाद ट्रेन शाम 7:30 बजे कोरबा पहुंचेगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0