रिश्वतखोरी में फंसे तखतपुर थाना प्रभारी, लाइन अटैच

Sep 25, 2025 - 12:41
 0  2
रिश्वतखोरी में फंसे तखतपुर थाना प्रभारी, लाइन अटैच

बिलासपुर। तखतपुर थाना प्रभारी का रिश्वतखोरी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि टीआई ने शिकायत दर्ज करने से पहले महिला से 30 हजार रुपए वसूले और इसके बाद आरोपी को छोड़ने के लिए अतिरिक्त 20 हजार रुपए की उगाही की। मामले के उजागर होने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, तखतपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला छेड़छाड़ और लूट की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी। लेकिन थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने पहले रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की और फिर 30 हजार रुपए की मांग की। पीड़िता ने तत्काल 10 हजार रुपए दिए और बाकी रकम बाद में देने की बात कही। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, लेकिन टीआई ने उस पर गंभीर धाराएं न लगाने और उसे मुचलके पर छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए और ले लिए।

पीड़ित महिला और उसके पति ने पूरी घटना की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की। शिकायत मिलते ही एसएसपी ने आरोपी टीआई को कड़ी फटकार लगाई और वसूली गई रकम महिला को वापस दिलाई। इसके साथ ही अनिल अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया। उनकी जगह विवेक पांडेय को नया तखतपुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0