दुर्ग के राइस मिलर अनिल बंसल का शव शिवनाथ नदी से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Sep 26, 2025 - 08:10
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
दुर्ग के राइस मिलर अनिल बंसल का शव शिवनाथ नदी से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग। जिले के बड़े राइस मिलर अनिल बंसल का शव शुक्रवार को बेमेतरा जिले के शिवनाथ नदी से बरामद हुआ। शव की स्थिति खराब होने के कारण उसे कचंदूर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

अनिल बंसल, कादंबरी नगर (दुर्ग) के निवासी और ग्राम समोदा स्थित बजरंग एग्रोटेक राइस मिल के संचालक थे। गुरुवार देर रात उनके परिजनों ने मोहन नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस और परिवारजन लगातार खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा एनीकेट के पास उनकी कार लावारिस हालत में मिली। कार के पास मृतक की चप्पल भी पाई गई, जिससे किसी अनहोनी की आशंका गहराई।

इसके बाद SDRF की टीम ने शुक्रवार सुबह से ही तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस को स्थानीय लोगों से तीन अलग-अलग वीडियो मिले, जिनमें नदी में एक शव बहता हुआ नजर आया। चूंकि नदी में पानी का बहाव तेज था, इसलिए किसी ने शव को बाहर निकालने की हिम्मत नहीं की। अंततः SDRF ने देवकर थाना क्षेत्र के परोपड़ा गांव के पास नदी से शव को बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया।

चूंकि शव को पानी में उतरे 24 घंटे से अधिक हो चुके थे, इसलिए शव डिस्पोज होना शुरू हो गया था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जाएगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0