ट्रक चालक को बंधक बनाकर मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

Sep 28, 2025 - 09:19
 0  11
💬 WhatsApp पर शेयर करें
ट्रक चालक को बंधक बनाकर मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : दुर्ग ट्रक चालक बंधक मामला जिले में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में वाहन मालिक और उसके साथियों ने एक ट्रक चालक को जबरन कार में बैठाकर गोडाउन में बंधक बना लिया और बुरी तरह पीटा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

घटना की शुरुआत तब हुई जब ट्रक चालक रविंद्र यादव (40), निवासी जामुल 18 सितंबर 2025 को असनसोल, कोलकाता से चैनल लोड कर भिलाई लौट रहा था। रास्ते में सिमगा के पास ट्रक का डीजल खत्म हो गया। चालक ने वाहन मालिक विक्रम सिंह को सूचना दी। आरोप है कि इसके बाद विक्रम सिंह अपने मुंशी इरफान अहमद और साथी मंदीप सिंह के साथ थार गाड़ी से वहां पहुंचा। तीनों ने रविंद्र पर डीजल चोरी का आरोप लगाया, मारपीट की और जबरन कार में बैठाकर हथखोज स्थित गोडाउन ले गए।

गोडाउन में चालक को कमरे में बंद कर बेल्ट और मुक्कों से पीटा गया। उसका मोबाइल, आधार, पैन कार्ड और कपड़े भी छीन लिए गए। विक्रम सिंह ने उसे धमकाते हुए घर से जेवर और पैसा मंगवाने के लिए मजबूर किया। इस दौरान पीड़ित का साला स्कूटी लेकर पहुंचा तो आरोपियों ने स्कूटी भी छीन ली और उसके साथ मारपीट कर भगा दिया। आरोपियों ने चालक से कोरे कागज पर जबरन अंगूठा लगवाया और धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे।

किसी तरह भागकर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने 27 सितंबर को विक्रम सिंह, इरफान अहमद और मंदीप सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0