महिला पर घरेलू हिंसा, पति और ससुरालवालों पर जान से मारने की धमकी का आरोप

Oct 6, 2025 - 08:53
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
महिला पर घरेलू हिंसा, पति और ससुरालवालों पर जान से मारने की धमकी का आरोप

सिंगारभाठा। ग्राम सिंगारभाठा में एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर घरेलू हिंसा, मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना 3 अक्टूबर 2025 की रात की बताई जा रही है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति छबीराम मारकण्डे, सास सुरजा बाई मारकण्डे और देवर विजय मारकण्डे ने उसे गाली-गलौच कर धमकाया और शारीरिक रूप से हमला किया।

महिला के अनुसार, घटना उस समय हुई जब वह अपने कमरे में बैठी थी और पति को शराब पीने से मना कर रही थी। रात करीब 10:30 बजे छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान पति शराब पीकर घर लौटा। जब उसने विरोध किया तो पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने गुस्से में आकर उसके साथ डंडे और हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।

पीड़िता ने बताया कि जब वह घर से बाहर जाने लगी तो सास और देवर ने भी उसके साथ हाथापाई की। बीच-बचाव करने आई उसकी भाभी राधा टण्डन और भाई शिवा टण्डन के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान महिला के दाहिने हाथ और भाभी के बाएं हाथ व घुटने में चोटें आईं।

घटना के गवाह महिला की मां हरेलिया टण्डमन, भाई शिवा टण्डन और अन्य परिजन बताए जा रहे हैं। महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना के बाद ग्राम सिंगारभाठा में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग पीड़िता के समर्थन में सामने आए हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह के सिंगारभाठा घरेलू हिंसा मामलों में तुरंत कानूनी कार्रवाई जरूरी है ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और परिवार में सुरक्षा बनी रहे।

 
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0