शहीद वीर नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास जरहाभाठा द्वारा केंडल मार्च रैली निकाली गई, जिसमें 600 छात्रों ने दी उपस्थिति
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ महतारी के वीर सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम कृषि-आधारित जनआंदोलन के प्रतीक शहीद वीर नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, जरहाभाठा द्वारा भव्य केंडल मार्च रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को उनके संघर्ष, बलिदान और आदर्शों से अवगत कराना था, जिससे समाज में जागरूकता और राष्ट्रप्रेम की भावना सुदृढ़ हो सके। रैली का शुभारंभ शाम के समय छात्रावास परिसर से किया गया, जहां विद्यार्थियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीद वीर नारायण सिंह जी के चित्र के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात नेहरू चौक – देवकीनंदन चौक – मंदिर चौक मार्ग से होते हुए रैली पुनः छात्रावास पहुँची। पूरे मार्ग में छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ते हुए “शहीद वीर नारायण सिंह अमर रहें”, “छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत को नमन” जैसे नारे लगाए। इस केंडल मार्च में लगभग 600 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसने कार्यक्रम को भव्यता और अनुशासन से परिपूर्ण बना दिया। विद्यार्थियों ने शहीद की जीवनी, उनके संघर्ष तथा अन्याय के विरुद्ध उठाए गए उनके कदमों के बारे में जानकारी साझा की, जिससे रैली का उद्देश्य और भी सशक्त होकर सामने आया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष श्री लव सिदार जी, श्री प्रेस कुमार राय, छात्रावास अधीक्षक श्री रविशंकर ध्रुव, श्री दिलीप ध्रुव (जनपद सदस्य), श्री रामाधार सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत केवल इतिहास की घटना नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की गौरवगाथा है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना आवश्यक है। अंत में छात्रावास प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और संकल्प लिया कि ऐसे प्रेरणादायी आयोजन आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि युवाओं में स्वाभिमान, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना की भावना प्रबल हो सके।इस अवसर पर नकुल पोर्ते, विकास जगत,अजय कंवर, देवेंद्र ध्रुव, भूपेंद्र मरावी, चूड़ामणि बिंझवार, कामेश्वर पोर्ते, योगेश पैकरा, लखेश्वरी नेताम,सुषमा राज,श्रेया मरावी,रिधिया मरावी, महेश्वरी श्याम मौजूद रही।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0