तेलुगू समाज सामुदायिक भवन निर्माण का निरीक्षण महापौर पूजा विधानी ने किया
बिलासपुर - तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति, बिलासपुर के कोषाध्यक्ष जी रविकन्ना ने बताया कि महापौर श्रीमती पूजा विधानी के द्वारा तेलुगू संयुक्त समाज का निर्माणाधीन सामुदायिक भव्य भवन, शासकीय अस्पताल के पास हेमू नगर चौक बिलासपुर में बन रहे भवन का निरीक्षण किया गया है और इन्होंने कहा कि 7 वर्ष पूर्व तत्कालीन मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल ने भूमि पूजन कर सामुदायिक भवन का निर्माण का कार्य शुभारंभ किया था और तेलुगु सामुदायिक भवन का कार्य प्रारंभ हुआ था इसके बाद सरकार बदलती ही 5 वर्ष तक सामुदायिक भवन का निर्माण का कार्य बंद हो गया। नगर विधायक अमर अग्रवाल विधानसभा चुनाव के पहले कहा मैं जीत कर आने के बाद आपके बंद पड़े तेलुगु सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य फिर से शुरू करवाऊंगा शायद ईश्वर की इच्छा है मेरे हाथों भूमि पूजन हुआ है और मेरे हाथों उद्घाटन भी होगा।तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति, बिलासपुर के अध्यक्ष व्ही मधुसूदनराव, सचिव जे जगन राव पटनायक ने कहा कि उस समय का तत्कालीन मंत्री एवं विधायक के द्वारा 7 वर्ष पूर्व सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया था और कोशिश है कि भवन का उद्घाटन 19 मार्च 2026 को तेलुगू नववर्ष (हिंदू नववर्ष) उगादी में उद्घाटन किया जावेगा। भवन का निर्माण कार्य 7 वर्ष लगा, बीच में 5 वर्ष तक कार्य बंद था क्योंकि सरकार बदल जाने के कारण भवन का निर्माण का कार्य कुछ भी नहीं हुआ । तेलुगू संयुक्त समाज का सौभाग्य है कि नगर विधायक के हाथों भूमि पूजन शिलान्यास एवं उद्घाटन दोनों कार्यक्रम होगा।महापौर पूजा विधानी के द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया है। और मातहत नगर निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द फिनिशिंग वर्क गुणवत्ता के साथ करने निर्देश दिया।महापौर पूजा विधानी के निरीक्षण के समय तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति, बिलासपुर के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे जिसमें सर्वश्री पार्षद एवं जोन अध्यक्ष एम श्रीनू, ईश्वर राव, के वेंकट राव, जी सन्मुख राव, जगन मोहन राव, जी व्ही नरसिंग मूर्ति, एन संतोष, अमरनाथ बद्री, बी रामाराव, पी भीष्मा राव, एन भास्कर राव, मदन कुमार नायडू, पी कामेश्वर राव, पी श्रीनू ,के अप्पल राजू, व्ही वेंकट राव, केशव राव,जे मीरा अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे।उपयुक्त जानकारी तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति, बिलासपुर के कोषाध्यक्ष जी रविकन्ना ने जानकारी दी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0