शारदीय नवरात्र पर जिला जेल के 47 बंदी रखेंगे उपवास, जेल प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम

Sep 21, 2025 - 15:51
 0  1
शारदीय नवरात्र पर जिला जेल के 47 बंदी रखेंगे उपवास, जेल प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम

 रायगढ़।  शारदीय नवरात्र के अवसर पर रायगढ़ जिला जेल के 47 बंदी उपवास रखेंगे। इनमें 40 पुरुष और 7 महिला बंदी शामिल हैं। जिला जेल अधीक्षक जी.एस. शौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में कुल 800 बंदी हैं, जिनमें से 47 ने नवरात्र के दौरान उपवास रखने की इच्छा जताई है। इन बंदियों की आस्था और श्रद्धा को देखते हुए जेल प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।

उपवास रखने वाले बंदियों में से 30 बंदी पूरे 9 दिन का व्रत करेंगे, जबकि शेष 17 बंदी पहले पांचवें और आठवें दिन का उपवास रखेंगे। इन बंदियों के लिए अलग से बैरक की व्यवस्था की गई है ताकि पूजा-पाठ और भजन कीर्तन शांतिपूर्वक हो सके। साथ ही, उपवास के दौरान उनके खानपान का भी ध्यान रखा गया है। उन्हें नियमित भोजन की बजाय फलाहार उपलब्ध कराया जाएगा। जेल अधीक्षक ने बताया कि पूजन सामग्री, कलश स्थापना, और भजन-कीर्तन के लिए वाद्ययंत्रों की भी व्यवस्था की गई है। बंदियों को नवरात्र के धार्मिक वातावरण का अनुभव हो सके, इसके लिए जेल परिसर को साफ-सुथरा और शांतिपूर्ण बनाया गया है। जेल प्रबंधन का यह प्रयास न केवल बंदियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता है, बल्कि सुधारात्मक दृष्टिकोण को भी दर्शाता है। जेल अधीक्षक शौरी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से बंदियों के मन में सकारात्मकता और आत्मचिंतन की भावना विकसित होती है, जो उनके पुनर्वास में सहायक हो सकती है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0