गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई : राजनांदगांव पुलिस ने दुर्ग रोड में ट्रक से बरामद किया 21 लाख का गांजा

Jul 23, 2025 - 13:19
 0  11
💬 WhatsApp पर शेयर करें
गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई : राजनांदगांव पुलिस ने दुर्ग रोड में ट्रक से बरामद किया 21 लाख का गांजा

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 215 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹21.5 लाख बताई जा रही है। यह कार्रवाई 21 जुलाई को सोमनी थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक ट्रक के जरिए उड़ीसा से महाराष्ट्र की ओर भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर सोमनी थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की गई और दुर्ग की तरफ से आ रहे संदिग्ध ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक में लदे स्पंज आयरन के पीछे छिपाकर रखी गई 8 प्लास्टिक बोरियों में गांजा बरामद हुआ, जिसे पीवीसी टेप से लपेटा गया था।

पुलिस ने दो आरोपियों—भरत कुमार सिंह (32 वर्ष) और पुरन लाल लड़िया उर्फ राजू (28 वर्ष)—को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 जुलाई को कौशल फेरो मेटल से स्पंज आयरन लेकर महाराष्ट्र के जलना जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने प्रति बोरी ₹5000 के बदले गांजा पार्सल पहुंचाने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। सोहेला के पास आधी रात को तीन लोग टेंपो से गांजा लेकर आए और ट्रक में लोड कर दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव और साइबर सेल टीम द्वारा किया गया।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0