दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है DA Hike का तोहफा

रायपुर/दिल्ली। देशभर के केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स दिवाली से पहले DA Hike यानी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (DR Hike) की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। हर साल सरकार दो बार डीए और डीआर में संशोधन करती है। इस साल जनवरी से प्रभावी पहली बढ़ोतरी पहले ही लागू की जा चुकी है, लेकिन 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाली दूसरी किस्त का ऐलान अभी तक लंबित है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय सरकारी कर्मचारी एवं श्रमिक परिसंघ ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जल्द निर्णय लेने की मांग की है। आमतौर पर जुलाई वाली किस्त का ऐलान सितंबर के आखिरी हफ्ते में होता है और अक्टूबर के पहले सप्ताह में 3 महीने का बकाया भी जारी कर दिया जाता है। इस बार देरी से कर्मचारियों और पेंशनर्स में निराशा देखी जा रही है।
रिपोर्ट्स का कहना है कि दिवाली से पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। अनुमान है कि महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो यह केंद्र सरकार के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनर्स के लिए राहत की खबर होगी।
गौरतलब है कि जनवरी में डीए और डीआर को 2% बढ़ाकर 53% से 55% किया गया था। अब अगर इसमें 3% की और बढ़ोतरी होती है, तो महंगाई भत्ता 58% तक पहुंच जाएगा। हालांकि, सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सभी की नजरें दिवाली से पहले होने वाले संभावित ऐलान पर टिकी हैं।
What's Your Reaction?






