दुर्ग में सराफा कारोबारी के ठिकानों पर ED-CBI ने एक साथ दी दबिश, IPS अभिषेक पल्लव के घर भी पहुंची टीम

Aug 8, 2025 - 16:13
 0  3
💬 WhatsApp पर शेयर करें
दुर्ग में सराफा कारोबारी के ठिकानों पर ED-CBI ने एक साथ दी दबिश, IPS अभिषेक पल्लव के घर भी पहुंची टीम

दुर्ग। दुर्ग में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देश की दो बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसियों — प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने नामचीन सर्राफा कारोबारी सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर संयुक्त छापा मारा। यह छापा चर्चित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के तहत बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, सहेली ज्वेलर्स के मालिक से ईडी और सीबीआई की टीम ने मौके पर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके पास मौजूद लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के पीछे बड़ा उद्देश्य घोटाले की रकम के उपयोग और ट्रांजैक्शन को ट्रैक करना बताया जा रहा है । स्थानीय पुलिस भी कार्रवाई के दौरान मौके पर तैनात रही, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

इस बीच, एक और बड़ी खबर सामने आई है कि चर्चित महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े मामले में आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव के निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है। इस मामले में अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, लैपटॉप, और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, महादेव एप के पैसों के लेनदेन में किसी तरह का लिंक सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

यह छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई है जब कुछ ही दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद ईडी की यह पहली बड़ी रेड मानी जा रही है, जिससे संकेत मिलते हैं कि ईडी अब इस केस में तेजी से आगे बढ़ रही है। राजनीतिक हलकों में भी इस कार्रवाई को लेकर सरगर्मी देखी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0