पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को ED ने भेजा समन, इस मामले में होगी पूछताछ

Sep 4, 2025 - 15:52
 0  3
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को ED ने भेजा समन, इस मामले में होगी पूछताछ

नई दि्ल्ली। टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर शिखर धवन को ईडी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में तलब किया है। मिली जानकारी के अनुसार, शिखर धवन को गुरुवार को एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

बता दें कि, यह जांच 1xBet नामक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ी है, जो कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के कारण जांच के दायरे में है। अधिकारियों ने बताया कि, ईडी ने शिखर धवन को आज सुबह 11 बजे तलब किया है। आरोप है कि, शिखर धवन ने सोशल मीडिया इस बेटिंग ऐप का प्रचार किया था। साथ ही ऐप के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ जिसे मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये सफेद करने की कोशिश की गई थी।

मालूम हो कि, इस केस में पहले एक और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में पहले ही कई और पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह से ईडी पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में ईडी की नजरें सिर्फ क्रिकेट प्लेयर्स पर ही नहीं बल्कि फिल्मी हस्तियों पर भी है जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म से जुड़े विज्ञापन किए हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0