फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा गिरफ्तार, जूटमिल पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Oct 5, 2025 - 08:46
 0  10
💬 WhatsApp पर शेयर करें

1.

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा उर्फ सुले (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी छातामुड़ा, संत विनोबा नगर का निवासी है और उसके पिता का नाम पंकज लकड़ा है। पुलिस ने सुलेमान को हिरासत में लेकर एनडीपीएस मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम

25 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ओडिशा से रायगढ़ की ओर गांजा लेकर आ रहे हैं। गढ़उमरिया मेन रोड पर घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपियों में दिलीप सिंह राजपूत (33 वर्ष) और एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल थे। उनके कब्जे से 1 किलो 558 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई गई। इसके अलावा पुलिस ने होंडा साइन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मुख्य आरोपी सुलेमान लकड़ा के साथ मिलकर ओडिशा से रायगढ़ क्षेत्र में गांजा सप्लाई करते थे। थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को सुलेमान को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

पुलिस का संदेश और भविष्य की कार्रवाई

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई न केवल नशे के कारोबार को रोकने में प्रभावी साबित होगी, बल्कि अपराधियों के लिए चेतावनी भी है। जूटमिल पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में नशे की तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0