सीमेंट पर जीएसटी घटा, लेकिन ग्राहकों तक क्यों नहीं पहुँच रहा सस्ता भाव?

Sep 27, 2025 - 12:56
 0  4
💬 WhatsApp पर शेयर करें
सीमेंट पर जीएसटी घटा, लेकिन ग्राहकों तक क्यों नहीं पहुँच रहा सस्ता भाव?

GST 2.0 सीमेंट कीमत अपडेट : केंद्र सरकार ने हाल ही में सीमेंट पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी है। यानी अब सीमेंट पर टैक्स 10% कम हो गया है। रायपुर समेत कई शहरों में पहले सीमेंट की कीमत होलसेल बाजार में 305–310 रुपए और रिटेल बाजार में 320–330 रुपए प्रति बैग थी। नई दर लागू होने के बाद उम्मीद थी कि सीमेंट का बैग 20–25 रुपए तक सस्ता मिलेगा।

लेकिन हकीकत अलग है। जानकारी के मुताबिक, सीमेंट कंपनियों ने दरें घटा दी हैं, फिर भी कई रिटेलर उपभोक्ताओं को पुरानी कीमत पर ही सीमेंट बेच रहे हैं। इसका सीधा नुकसान आम ग्राहकों को हो रहा है, जिन्हें GST 2.0 सीमेंट दर घटने का फायदा नहीं मिल पा रहा है।

कीमत में कमी से मकान बनाने वालों को बड़ी राहत मिल सकती थी। सीमेंट प्रति बैग 20–25 रुपए सस्ता होने पर मकान और अन्य निर्माण कार्यों की लागत घट जाएगी। खासकर ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में यह बदलाव आम उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर खुदरा विक्रेता नई दरों को तुरंत लागू करें, तो लोग मकान बनाने की योजना आसानी से कर सकेंगे। सरकार की यह पहल निर्माण क्षेत्र को गति देने और आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से की गई थी। लेकिन जब तक रिटेल बाजार में पारदर्शिता नहीं आती, तब तक उपभोक्ताओं तक इसका सीधा फायदा नहीं पहुंचेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0