Gold Rate Today : त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल...24 कैरेट गोल्ड पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर

Oct 5, 2025 - 08:17
 0  15
💬 WhatsApp पर शेयर करें

1.

Gold Rate Today 5 Oct 2025: नवरात्रि से पहले सोने-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही Gold Rate Today 5 Oct 2025 में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। नवरात्रि और धनतेरस से पहले सोने और चांदी दोनों के दाम अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।  सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे सर्राफा बाजार में हलचल तेज हो गई है।

आज देश में 24 कैरेट सोने का भाव 11,940 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना 10,945 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 8,955 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 870 रुपये बढ़कर 1,19,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। इसी तरह, 22 कैरेट सोना 800 रुपये बढ़कर 1,09,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 650 रुपये बढ़कर 89,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

त्योहारी मांग के चलते विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। नवरात्रि, धनतेरस और दीपावली जैसे अवसरों पर सोने की मांग में उछाल देखने को मिलेगा। प्रमुख ज्वैलरी ब्रांड्स की बात करें तो तनिष्क में 22 कैरेट सोने की कीमत 10,905 रुपये प्रति ग्राम और मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में 10,945 रुपये प्रति ग्राम है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0