पुलिस का ‘ऑपरेशन विश्वास’ सफल, चार आरोपी गांजा तस्करी में गिरफ्तार

Oct 18, 2025 - 08:49
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
पुलिस का ‘ऑपरेशन विश्वास’ सफल, चार आरोपी गांजा तस्करी में गिरफ्तार

दुर्ग : पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। “दुर्ग पुलिस ऑपरेशन विश्वास” के तहत कार्रवाई करते हुए थाना उतई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1.35 किलोग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 16 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डुण्डेरा के मोरिद रोड गार्डन में दो युवक अवैध गांजा बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर सिद्धार्थ मेश्राम (23) और यन्सु वर्मा (19) को पकड़ लिया। उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की से 1.408 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में यन्सु वर्मा ने बताया कि उन्होंने यह गांजा ग्राम मटिया निवासी विजयकांत वर्मा (36) से खरीदा था। पुलिस ने उसके आधार पर विजयकांत वर्मा और संजीव वर्मा (35) को भी हिरासत में लिया, जिन्होंने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इस तरह कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पुलिस ने इस ऑपरेशन विश्वास में एंड-टू-एंड कार्रवाई करते हुए ₹13,000 मूल्य का गांजा, ₹40,000 की मोटरसाइकिल और ₹35,000 का एप्पल आईफोन 13 जब्त किया। इस अभियान में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, सउनि राजेश सिंह और एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।

दुर्ग पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई स्थानीय जनता और मुखबिर के सहयोग से संभव हुई। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि जिले में नशे और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके।

 
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0