पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत

Oct 8, 2025 - 10:29
 0  2
💬 WhatsApp पर शेयर करें
पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत

सक्ती। जिले के डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ऊंचाई से लिफ्ट गिरने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल रायगढ़ स्थित फॉर्टिस जिंदल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, प्लांट में रोज की तरह कार्य चल रहा था। इस दौरान 10 मजदूर लिफ्ट में सवार होकर पांचवें माले पर जा रहे थे। लिफ्ट को करीब 75 मीटर ऊंचाई तक पहुंचना था, लेकिन लगभग 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही लिफ्ट का केबल टूट गया, जिससे लिफ्ट जोरदार धमाके के साथ नीचे जमीन पर आ गिरी।

इस भीषण दुर्घटना में 10 में से तीन मजदूरों की मौत हो गई। अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार ने मौके पर और अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। वहीं, सात अन्य मजदूर — बबलू प्रसाद गुप्ता, राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम — गंभीर रूप से घायल हैं।

डॉक्टरों के अनुसार, रतन और बलराम की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बाकी घायल मजदूरों की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल सभी का इलाज रायगढ़ के फॉर्टिस जिंदल अस्पताल में जारी है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0