Weather Update : कई जिलों में बारिश का दौर जारी...रायपुर में बादल और गरज के साथ बारिश की संभावना

Oct 5, 2025 - 08:29
 0  10
💬 WhatsApp पर शेयर करें

1.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान सभी संभागों के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई। दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, आज से बारिश की रफ्तार में थोड़ी कमी आ सकती है।

कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश?

बारसूर में सर्वाधिक 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बिहारपुर में 6 सेमी, कुसमी, छुरा, कशडोल, बोदारी और दौरा कोचली में 5-5 सेमी, जबकि पचपेड़ी और सोनहत में 4-4 सेमी बारिश हुई। पेंड्रा, अहिवारा, मस्तूरी, कुनकुरी और बैकुण्ठपुर जैसे इलाकों में भी 3 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई। अधिकांश अन्य स्थानों पर 3 सेमी से कम बारिश हुई।

इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। नारायणपुर, कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर में मेघगर्जन, बिजली गिरने और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

रायपुर का मौसम आज कैसा रहेगा?

राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर खुले स्थानों में बिजली गिरने की संभावना के चलते।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0