धूमधाम से मनाई गई संतशिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती, डिघौरा में दिखी सामाजिक एकता
ग्राम पंचायत डिघौरा में संतशिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समाज एवं सतनामी समाज की एकता, अखंडता और आपसी भाईचारे की सुंदर मिसाल देखने को मिली।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री लव सिदार, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिलीप ध्रुव जनपद सदस्य तखतपुर ने सहभागिता की।जयंती समारोह के दौरान बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों, सत्य, अहिंसा और सामाजिक समरसता के संदेशों पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने और समाज में समानता व भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया।इस अवसर पर घृतलहारे मनोज दुर्गा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे पूरे गांव में उत्सव का माहौल बना रहा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0