नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी कोनी पुलिस की गिरफ्त में...फरार होकर प्रयागराज (इलाहाबाद) में छिपा था आरोपी, कोनी पुलिस की कड़ी मेहनत से हुई गिरफ्तारी...04 माह पूर्व पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 14/08/2025 को थाना कोनी में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 365/2025 धारा 137(2), 64(2) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 4,6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी स्वरित सिंह को गिरफ्तार कर थाने में सुरक्षार्थ रखा गया था। दिनांक 15/08/2025 को प्रातः लगभग 04:00 बजे, आरोपी अपने हाथ में लगी हथकड़ी को सरकाकर निकालते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। घटना के संबंध में थाना कोनी में अपराध क्रमांक 371/2025 धारा 262 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी प्रयागराज (इलाहाबाद) क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर प्रयागराज भेजी गई। स्थानीय पुलिस के सहयोग एवं अथक प्रयासों से फरार आरोपी स्वरित सिंह को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को सुरक्षित अभिरक्षा में बिलासपुर लाया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ⸻ इस कार्रवाई में विशेष योगदान :- निरीक्षक भावेश शेंडे (थाना प्रभारी, कोनी),सहायक उप निरीक्षक अशोक चौरसिया,आरक्षक विजेन्द्र सिंह,आरक्षक उदय पाटले,महिला आरक्षक वंदना सोनवानी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0