फेसबुक पर तहसीलदार बनकर महिला से दोस्ती,फोटो नंबर वायरल करने वाला आरोपी कुछ घंटों में गिरफ्तार

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 26.12.2025 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आशुतोष उपाध्याय निवासी मुलमुला के साथ वर्ष 2022 में फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुआ था, जो स्वयं को मुंगेली का तहसीलदार बताता था, जिससे मोबाईल के माध्यम से बातचीत होती थी, कुछ दिनों के बाद उससे बातचीत बंद करने पर वह अलग-अलग नम्बरों से कॉल कर अश्लील बातचीत करता था जिससे परेशान होकर नम्बर ब्लॉक करने पर वह दिनांक 03.10.2025 को जयंती भट्टाचार्य के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो एवं मोबाईल नम्बर लिखकर वायरल कर दिया है, जिससे अलग-अलग नम्बरों से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कॉल कर अश्लील बातें किया जा रहा है, आशुतोष उपाध्याय द्वारा बदनाम करने के नियत से मेरा फोटो एवं नंबर वायरल किया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह(भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर पंकज पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी के संबंध में तकनीकी जानकारी एकत्र कर आरोपी आशुतोष उपाध्याय को ग्राम मुलमुला जिला जांजगीर चांपा से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Dec 27, 2025 - 14:01
 0  9
💬 WhatsApp पर शेयर करें
फेसबुक पर तहसीलदार बनकर महिला से दोस्ती,फोटो नंबर वायरल करने वाला आरोपी कुछ घंटों में गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0