बस्तर दशहरा 2025: फूल रथ की तीसरी परिक्रमा श्रद्धा और परंपरा के साथ सम्पन्न

Sep 27, 2025 - 09:02
 0  1
💬 WhatsApp पर शेयर करें
बस्तर दशहरा 2025: फूल रथ की तीसरी परिक्रमा श्रद्धा और परंपरा के साथ सम्पन्न

 जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के दौरान  फूल रथ की तीसरी परिक्रमा बड़े उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरी हुई। इस भव्य आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।

फूल रथ की यह परिक्रमा जगन्नाथ मंदिर, गोल बाजार चौक, गुरु नानक चौक से होती हुई वापस दंतेश्वरी मंदिर तक गई। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक मौजूद रहे। यह परिक्रमा बस्तर दशहरा के महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है और माँ दंतेश्वरी एवं स्थानीय देवी-देवताओं के प्रति आस्था को दर्शाती है। फूल रथ में माँ दंतेश्वरी के छत्र के विराजमान होते ही पुलिस ने हर्ष फायर कर सलामी दी।

इस अवसर पर जगदलपुर विधायक किरण देव, बस्तर संभाग कमिश्नर डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा उपस्थित रहे। अधिकारियों ने रथ खींचने वाले ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0