दिलजीत दोसांझ के Sardaar Ji को बैन करने की उठी मांग, Mika Singh ने सिंगर को FAKE बताकर खोला राज,जानें क्या है मामला ?

Jun 25, 2025 - 12:20
 0  3
दिलजीत दोसांझ के Sardaar Ji को बैन करने की उठी मांग, Mika Singh ने सिंगर को FAKE बताकर खोला राज,जानें क्या है मामला ?

एंटरटेनमेंट न्यूज़। पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी’ 3 थिएटर में दस्तक देने वाली है, लेकिन उससे पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है। ओवरसीज में तो फिल्म इस महीने के एंड में रिलीज हो रही है, लेकिन इंडिया में इसे बैन करने की मांग लगातार उठ रही है। FWICE ने सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को इंडिया में रिलीज के लिए सर्टिफिकेट न देने की गुजारिश की है।

इन सब विवादों की वजह है सरदारजी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का होना। फैंस के बाद अब हाल ही में दिलजीत दोसांझ के इस फैसले की आलोचना इंडस्ट्री भी कर रही है। बीते दिनों बी-प्राक ने अपना गुस्सा व्यक्त किया था और अब सिंगर मीका सिंह दिलजीत पर बरस पड़े हैं।

दिलजीत दोसांझ को मीका ने सुनाई खरी खोटी
मीका सिंह ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ को फटकार लगाते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उनका बयान है। इस पोस्ट में सिंगर ने दिलजीत को ‘फेक सिंगर’ और ‘गैरजिम्मेदार’ बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “ये हम सब जानते हैं कि इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते इस वक्त अच्छे नहीं है। इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो गैरजिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं”।

बॉर्डर के क्रॉस किसी भी आर्टिस्ट को अपने कंटेंट में लेने से पहले सभी को दो बार सोच लेना चाहिए, खास तौर पर तब जब बात देश के सम्मान की हो”

भारत में 10 शोज करके कहां गायब हो गया-मीका सिंह
मीका सिंह का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा, “एक फिल्म थी जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में थे, उसका हम सबने विरोध किया था, लेकिन अभी भी कुछ लोगों को मैसेज नहीं मिला है। सबसे शॉकिंग ये है कि फेक सिंगर इंडिया में 10 शोज करके और हजारों से फैंस से टिकट खरीदवाकर अब गायब हो गया। अपने चाहने वालों को असहाय कर उन्हें धोखा दिया है”।

आपको बता दें कि सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ घंटों के अंदर ही इसे इंडिया में youtube पर बैन कर दिया गया है। हानिया आमिर के साथ तीन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करने के लिए लोग दिलजीत दोसांझ को सिर्फ ट्रोल ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्हें गद्दार भी बता रहे हैं। सरदारजी 3 इस महीने 27 तारिख को रिलीज होगी, जिसमें नीरू बाजवा भी नजर आएंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0