सनसनीखेज वारदात...फायरिंग के बाद भागते शूटर को बस स्टैंड में दबोचा गया...जानें क्या है मामला?

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसनिया मार्ग पर देर रात कोरबा फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। रात करीब 11 बजे हुए इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए।
जानकारी के मुताबिक, कसनिया निवासी सिकंदर मेमन के घर के सामने से एक अज्ञात शख्स ने फायरिंग की और बाइक से फरार हो गया। गोली घर के शटर और दरवाजे पर जाकर लगी, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहा था। माना जा रहा है कि फायरिंग का मकसद सिर्फ दहशत फैलाना था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी फायरिंग के बाद कसनिया से हाईवे की ओर भागा। रास्ते में उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गिर पड़ा। शक से बचने के लिए उसने तुरंत अपनी शर्ट भी बदल ली, लेकिन कुछ स्थानीय युवकों को उस पर संदेह हो गया। वे उसे पकड़ पाते, इससे पहले ही वह बस पकड़कर कटघोरा की ओर निकल पड़ा।
इस बीच सतर्क स्थानीय लोगों और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बस स्टैंड से पहले ही दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और फायरिंग के पीछे की मंशा की जांच में जुटी हुई है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
What's Your Reaction?






